आगरा में जमीन के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम

टीम भारत दीप |

पुलिस ने जिप्सी सवारों का पीछा किया और घेराबंदी कर तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जिप्सी सवारों का पीछा किया और घेराबंदी कर तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया।

राहुल शर्मा पुत्र जेपी शर्मा निवासी कस्बा जैतपुर ने कुछ दिनों पूर्व चित्राहाट के गांव कमालपुरा के पास इटावा-बाह मुख्य मार्ग पर करीब 12 बीघा जमीन खरीदी। जमीन को लेकर उसी गांव के कुछ लोगों से विवाद था। रविवार सुबह राहुल को दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिली, वह अपनी कार से कमालपुरा जमीन को देखने पहुंचा।


आगरा। आगरा में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। अभी दिनदहाड़े बैंक  डकैती की घटना को पुलिस सॉल्व भी नहीं कर पाई थी कि रविवार शाम को थाना चित्राहाट क्षेत्र के पारना मोड़ कमालपुरा के पास दिनदहाड़े जमीन के विवाद में दबंग हमलावरों ने कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मार कर भाग रहे जिप्सी सवार तीन दबंगों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई.

राहुल शर्मा पुत्र जेपी शर्मा निवासी कस्बा जैतपुर ने कुछ दिनों पूर्व चित्राहाट के गांव कमालपुरा के पास इटावा-बाह मुख्य मार्ग पर करीब 12 बीघा जमीन खरीदी। जमीन को लेकर उसी गांव के कुछ लोगों से विवाद था। रविवार सुबह राहुल को दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिली, वह अपनी कार से कमालपुरा जमीन को देखने पहुंचा।

जमीन पर दबंग कर रह थे कब्जा

मृत​क की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । गोली लगने से घायल राहुल ने कार से भागने का प्रयास किया, दबंगों ने जिप्सी से पीछा करते हुए राहुल को घेर लिया लगातार फायरिगं की, घायल राहुल की कार में ही मौत हो गई।

कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।  जिप्सी सवार दबंग बाह की तरफ भाग गएख्, ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। चित्राहाट और जैतपुर थाना पुलिस ने जिप्सी सवारों का पीछा किया और घेराबंदी कर तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया।

घर का इकलौता पुत्र था राहुल

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक राहुल अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी पूर्वी आगरा अशोक वैंकट का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था।

एक पक्ष द्वारा रंजिशन युवक को गोली मार दी गई। युवक की मौत हो गई। वहीं युवक की मौत की खबर ​मिलते ही राहुल के घर में कोहराम मच गया परिजन रोते—बिलखते घटना स्थल की तरफ भागे। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें